किसान इंटर कॉलेज पारसौल में हुआ दो दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
किसान इंटर कॉलेज परसौल के प्रांगण में दो दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संस्था की तरफ से आए ट्रेनिंग काउंसलर विकास कुमार , और सहायक ट्रेनिंग काउंसलर जयकरण और सुश्री कविता गौतम ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी और किस प्रकार से हमारे स्काउट और गाइड विपरीत परिस्थितियों में कार्य करते हैं।
बताया गया कि जैसे प्राकृतिक आपदाओं में बाढ़, भूकंप, महामारी, रेल दुर्घटना और समुद्री सुनामी में किस प्रकार से स्काउट गाइड राहत और बचाव कार्य में सहयोग करते हैं। इस प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर उपस्थित जिला संस्था के पदाधिकारी जिला स्काउट कमिश्नर विजेंद्र कुमार , जिला गाइड कमिश्नर श्रीमती डॉ मिथिलेश गौतम , राजेश गौतम उपस्थित रहे I
इसके अलावा कॉलेज के प्रबंधक धर्मपाल सिंह , कार्यवाहक प्रधानाचार्य यशपाल सिंह ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया ,स्काउट प्रभारी संजीव कुमार तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। अंत में कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने जिला संस्था से आए ट्रेनिंग काउंसलरों और जिला संस्था के पदाधिकारी गणों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया I