बेगूसराय में जहरीली शराब पीने से दो की मौत, पुलिस ने शमशान घाट पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 बेगूसराय  में जहरीली शराब पीने से दो की मौत, पुलिस ने  शमशान घाट पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जहरीली शराब पीने से बेगूसराय में दो लोगों की मौत व एक की हालत नाजुक बनी हुई है। यह घटना बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोढ़ियारी गांव की है। गत् मंगलवार को दोपहर में तीन लोगों ने शराब पी थी। मृतक में गोढ़ियारी निवासी परमेश्वर चौधरी के पुत्र सकलदेव चौधरी (38 वर्ष), नारायण सहनी के पुत्र राजकुमार सहनी (22 वर्ष) के रूप में पहचान हुई है। जबकि बिरजू सहनी (25 वर्ष) की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक के परिजन शवों को बुधवार सुबह नौ बजे चंद्रभागा नदी के किनारे अंतिम संस्कार के लिए उजान बाबा थान शमशान घाट लेकर पहुंचे।


जब इसकी सूचना बखरी पुलिस को मिली तो शमशान घाट पर पुलिस टीम पहुंच कर अंतिम संस्कार करने से परिजनों को रोक दिया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बखरी एसडीएम अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि तीन लोगों के द्वारा शराब पीने की सूचना मिली है जिसमें दो की मौत हो गयी है। शव का अंतिम संस्कार रोककर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही कारण स्पष्ट होगा। एसडीपीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में शराब को लेकर गोढ़ियारी गांव समेत आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
मृतक राजकुमार सहनी के भाई ने कहा कि सोमवार होली के दिन तीन दोस्तों के साथ राजकुमार ने गांव में शराब पी थी। इसके उपरांत तीनों ने मंगलवार दोपहर में शराब पी थी। राजकुमार सहनी की तबीयत रात होते होते बिगड़ने लगा। परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जबकि सकलदेव के मौत उसके घर पर ही हो गयी।
ग्रामीणों ने बताया कि महुआ देसी शराब यहां पर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। इसकी शिकायत कई बार पुलिस को दी गयी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ। शराबबंदी को गोढ़ियारी गांव में पुलिस पूरी तरह से लागू करवा पाती तो दो-दो युवकों की जान नहीं जाती।

संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -