यूक्रेन संकट : यूक्रेन में युद्ध के हालात के बीच भागलपुर के फंसे कई छात्र, निकालने के लिए परिजनों से लगाई गुहार
यूक्रेन में युद्ध के हालात के बीच भागलपुर जिले के कई छात्र वहां फंसे हुए हैं। खराब माहौल को देखते हुए छात्र अपने परिजनों से किसी तरह वहां से निकालने की गुहार लगा रहे हैं। सुल्तानगंज के कटहरा निवासी मनोज कुमार सिंह का 18 वर्षीय पुत्र शुभम सम्राट मेडिकल की पढ़ाई करने पिछले साल अप्रैल में यूक्रेन गया। परिजनों के मुताबिक वहां की स्थिति काफी खराब है।
परिजनों ने बताया कि शुभम के वहां फंसे होने से घर-परिवार के लोग काफी चिंतित हैं। सरकार से सुरक्षित देश वापसी कराने की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि छात्र वहां के टरनोफील जगह पर एक हॉस्टल में फंसा हुआ है। छात्र केबीमां सरिता कुमारी मध्य विद्यालय रतनी, हवेली खड़गपुर में शिक्षिका हैं। पुरानी चौक हवेली खड़गपुर में रह रही हैं। उन्होंने बताया कि शुभम को अप्रैल 21 में यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए भेजा है। जो टरनोफिल यूनिवर्सिटी में सेकेंड ईयर का छात्र है।
इसके साथ उन्होंने बताया कि आज दोपहर में बेटे से बात हुई। वह काफी डरा-सहमा हुआ है। शुभम ने बताया कि यहां बमबारी शुरू है। बाहर निकलने में डर लगता है। उसने मुझे कहा कि मम्मी यहां से किसी तरह से निकालो माहौल यहां काफी खराब है।