Ukraine Russia Crisis : यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए दूतावास ने जारी की नई एडवाइजरी, बिना बताए सीमा चौकियों पर जानें किया माना

 Ukraine Russia Crisis : यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए दूतावास ने जारी की नई एडवाइजरी, बिना बताए सीमा चौकियों पर जानें किया माना

Ukraine Russia Crisis : यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां पर हालात ठीक नही है। ऐसे में वहां पर फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इसी बीच भारतीय दूतावास ने नई एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने नागरिकों से उसके अधिकारियों के साथ समन्वय के बिना सीमा चौकियों पर नहीं जाने का सलाह दिया है। एडवाइजरी में कहा गया, ”सीमा जांच चौकियों पर स्थिति संवेदनशील है।

आपको बता दें यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए हम पड़ोसी देशों में हमारे दूतावासों के साथ काम कर रहे हैं।” भारतीय दूतावास ने कहा, “हमारे लिए उन भारतीयों को निकालना मुश्किल हो रहा है जो बिना बताए सीमा जांच चौकियों पर पहुंच गए हैं। जो भारतीय नागरिक पूर्वी क्षेत्र में हैं, उनसे अगले निर्देश तक अपने निवास स्थान पर रहने का अनुरोध किया जाता है।

इसके साथ ही दूतावास ने कहा भारतीय नागरिक अनावश्यक गतिविधि से बचे, सावधानी बरतें, अपने आसपास की घटनाओं और हाल के घटनाक्रम को लेकर चौकन्ना रहें।” इसके अलावा जानकारी मिली है कि एअर इंडिया के एक विमान ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के लिए आज शनिवार सुबह मुंबई हवाईअड्डे से उड़ान भरी है।

अधिकारियों ने बताया कि जो भी भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंच गये हैं, उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले जायेंगे जायेंगे ताकि उन्हें एअर इंडिया की उड़ानों के जरिए स्वदेश लाया जा सके। यूक्रेन में फिलहाल करीब 20,000 भारतीय फंसे हुए हैं जिनमें ज्यादातर विद्यार्थी हैं।

संबंधित खबर -