भतीजा चिराग के लिए चाचा पशुपति का पसीजा दिल, हाजीपुर में प्रचार करने की जताई इच्छा
लोक जनशक्ति पार्टी में बंटवारा होने के बाद भजीजे चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस में मतभेद जमकर हुआ और मतभेद इस कदर हुआ कि लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान को NDA में पांच सीट मिली, लेकिन चाचा पशुपति पारस को जगह नहीं दी गई I इसको लेकर दोनों के बीच काफी दूरियां बढ़ चुकी है, लेकिन अब चाचा पशुपति पारस दूरियां कम करने के फिराक में हैं I
भतीजा चिराग पासवान के चुनावी क्षेत्र हाजीपुर में प्रचार करने जाने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन इसके लिए चिराग पासवान को पहल करनी पड़ेगी I आपको बता दें चाचा पशुपति पारस ने कल 10 मई को संवाददाता सम्मेलन किया, जिसमें उन्होंने कहा कि पूरी मजबूती के साथ हम एनडीए के साथ हैं और हर जगह चुनाव प्रचार में जा रहे हैं, लेकिन जब चिराग पासवान के चुनाव प्रचार में जाने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर निमंत्रण दिया जाएगा तो हम चिराग के चुनाव प्रचार में हाजीपुर जरूर जाएंगे I
पशुपति पारस ने कहा कि हम निमंत्रण का इंतजार कर रहे हैं अगर निमंत्रण मिलता है तो हम जरूर जाएंगे, लेकिन चिराग पासवान के नामांकन में नहीं जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे कोई भी कुछ कहा नहीं था I चिराग पासवान हवाई अड्डा से प्रतिदिन इसी रास्ते से आते-जाते हैं मैं यही कार्यालय में रहता हूं अगर उन्हें मेरी जरूरत होती तो एक बार भी आकर कहते कि चाचा चलिए नामांकन में चलिए या चुनाव प्रचार में चलिए, लेकिन चिराग ने कभी मुझे कुछ नहीं कहा I पारस ने कहा कि चिराग हमसे छोटे हैं मेरे भतीजे हैं वह हमसे बात करेंगे चुनाव प्रचार में आने के लिए बुलाएँगे तो मैं जरूर जाऊंगा I