छत्तीसगढ़ में अब 2% ही रह गयी है बेरोजगारी दर, असम के बाद यहीं है सबसे कम बेरोज़गारी
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की दर सितम्बर 2020 में घटकर 2 प्रतिशत हो गयी है जो राष्ट्रीय स्तर पर देश में बेरोजगारी की दर 6.8 प्रतिशत से काफी कम है|
देश में शहरी क्षेत्रों में यह दर 7.9% और ग्रामीण क्षेत्रों में 6.3 प्रतिशत रही| सेंटर फॉर मोनिटरिंग इन्डियन इकॉनमी द्वारा 16 अक्टूबर को जारी बेरोजगारी की दर असम में 1.2 प्रतिशत के बाद छत्तीसगढ़ में सबसे कम 2% है जो देश के बड़े और विकसित राज्यों से काफी कम है|
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों और फैसलों से छत्तीसगढ़ में उद्योगों सहित कृषि क्षेत्र में गतिविधियाँ अपने चरम पर है जिससे छत्तीसगढ़ में रोज़गार के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं और बेरोज़गारी की दर में कमी आ रही है|