UNGA में इमरान खान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया तो भारत बोला – अब खाली करना होगा PoK

मिजितो विनितो ने भारत की ओर से पाकिस्तान को जवाब देते हुए कहा कि कश्मीर पर अब सिर्फ पीओके की ही चर्चा बाकी है और पाकिस्तान को अब PoK खाली करना होगा | उन्होंने कहा की इमरान खान ने खुद पाकिस्तान की संसद में ओसामा बिन लादेन को ‘शहीद’ करार दिया था |

यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली हॉल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण पर भारत ने करारा जवाब दिया है | शानिवार को राईट टू रिप्लाई में इंडिया मिशन के फर्स्ट सेक्रेट्री मिजितो विनितो ने कहा “इस हॉल ने किसी ऐसे व्यक्ति (इमरान खान) के बारे में लगातार सुना , जिसके पास खुद के लिए कुछ भी नहीं था , जिसके पास बोलने के लिए कोई उपलब्द्धि नहीं थी और दुनिया को देने के लिए कोई उचित सुझाव नहीं था |”
भारत के प्रतिनिधि हॉल छोड़कर निकले

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को UNGA में कश्मीर का मुद्दा उठाया था और पीएम मोदी पर हमले भी किये | इमरान खान के भाषण शुरू करते ही भारतीय प्रतिनिधि हॉल छोड़कर चले गये |

आज शाम पीएम यूएन महासभा के 75वें आम सभा को संबोधित करेंगे
शनिवार शाम करीब 6 .30 बजे पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र की आम सभा को संबोधित करेंगे | पीएम मोदी के संबोधन में आतंक के मुद्दे छाये हो सकते हैं | उनका फोकस कोरोना की महामारी पर भी हो सकता है, और महासभा के मंच से संयुक्त राष्ट्र में सुधार की बात भी उठा सकते हैं |
AB BIHAR NEWS”सच कि तलाश ,सच्ची खबर”
संवाददाता सुप्रिया