Union Budget 2023 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश करने के दौरान ऐसा क्या बोली की सभी लगे हंसने, जानें
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आज बजट पेश कर रहीं थी, अचानक उनके मुंह से निकले एक शब्द ने गंभीर बैठे सांसदो को ठहाका मारने को मजबूर कर दिया I खुद प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य विपक्षी नेता अपनी हंसी नहीं रोक पाए और ठहाका मार-कर हंसने लगे I
आपको बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने बजट भाषण के दौरान जब पुराने हो चुके वाहनों को रिप्लेस करने की बात कर रहीं थी तभी उनके मुंह से गलती से पुराने राजनीतिक सिस्टम को रिप्लेस करने की बात मुंह से निकल गई, और उन्होंने तुरंत सॉरी बोला, राजनीतिक सिस्टम को रिप्लेस करने की बात सुनकर सभी सांसद के अन्दर हंसने लगे I
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, ” व्हीकल रिप्लेसमेंट पॉलिसी, पुराने वाहनों को रिप्लेस किया जाना एक जरूरी और महत्वपूर्ण नीति है, जो पुराने पॉलिटिकल…ओह्ह सॉरी, (सुधार करते हुए) जो पुराने पोल्युटेड वाहनों को रिप्लेस करने पर काम करेगी, यह पॉलिसी भारत की ग्रीन पॉलिसी को बढ़ावा देगी I” उनकी इसी गलती पर पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कृषि मंत्री समेत विपक्ष की सुप्रिया सुले, डिंपल यादव समेत सभी सांसद अपनी हंसी नहीं रोक सके I