केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आईजीआईएमएस में नवनिर्मित क्षेत्रीय आंख संस्थान का किया उद्घाटन

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आईजीआईएमएस में नवनिर्मित क्षेत्रीय आंख संस्थान का किया उद्घाटन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार के दौरे पर पहुंचे हुए हैं I आईजीआईएमएस में नवनिर्मित क्षेत्रीय आंख संस्थान का उद्घाटन के दौरान शुक्रवार को जेपी नड्डा ने कहा कि जब मैं 2019 में मंत्री था, तो मैंने आखिरी आधारशिला यहीं नेत्र रोग विभाग में सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में रखी थी I एक बार फिर मंत्री बनने के बाद, पहला उद्घाटन मैं यहां आईजीआईएमएस में कर रहा हूं I

वहीं, आगे उन्होंने दरभंगा एम्स को लेकर कहा कि नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं I आपके नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा I हर विभागों में रुचि लेकर इन्होंने काम करवाया I प्रधानमंत्री जल्दी आएंगे I दरभंगा एम्स का उद्घाटन वही करेंगे I दरभंगा एम्स को देखने शनिवार को जा रहा हूं I जेपी नड्डा ने आगे कहा कि अभी नीतीश कुमार ने आईजीआईएमएस के विकास पर प्रकाश डाला है I आईजीआईएमएस के 1983 से 2005 तक विकास की गति कम थी, लेकिन अब विकास की कैसे लंबी छलांग लगी है वो दिखता है I आज जब यहां आया हूं तब ये कहना चाहता हूं कि आप सब स्वास्थ्य विभाग में काम करते हैं अच्छी खबर पहुंचने में काफी समय लगता है कहीं सही सेवा करने का कोई माध्यम है वो स्वास्थ्य विभाग ही है I

आपको बता दें स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि आज वो गया जाएंगे और भागलपुर जाएंगे I शनिवार को मुजफ्फरपुर जाना है I इन सब जगह नीतीश कुमार का आशीर्वाद मिला है I यहां बहुत सारे डॉक्टर्स हैं जो बिहार से शिक्षा लिए होंगे I मुझे खुशी है कि आज दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ कवर्ज प्रोग्राम आयुष्मान भारत के साथ जुड़े हैं I ज्यादा आबादी गरीबों की है जो प्रोफेशन से गरीब हैं I गरीब लोग को पीएम मोदी का साथ मिला है I आईजीआईएमएस सिर्फ बिहार पटना को नहीं बल्कि ये सेवा उड़ीसा, बंगाल और नेपाल सबकी सेवा कर रहा है I

संबंधित खबर -