केंद्रीय मंत्री के दामाद ने सड़क पर दिखाई गुंडागर्दी, लॉकअप में गुजरी रात, केस दर्ज
केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे के दामाद हर्षवर्धन जाधव को पुणे में गिरफ्तार किया गया है| वे औरंगाबाद जिले के कन्नड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रहे हैं|
आरोप है कि हर्षवर्धन ने सड़क पर बाइक सवार लोगों को पीटा, जिसके बाद कुछ लोगों ने उनकी भी पिटाई की| बाद में मामला बढ़ा और केंद्रीय मंत्री के दामाद को रात लॉकअप में गुजारनी पड़ी|
क्या है मामला?
दरअसल, सोमवार की रात 8-9 बजे के बीच हर्षवर्धन जाधव पुणे के औंध क्षेत्र में कार से कहीं जा रहे थे| बताया जा रहा है कि जब अचानक हर्षवर्धन ने कार का दरवाजा खोला तो एक आदमी की बाइक उनकी कार के दरवाजे से टकरा गई, जिस कारण बाइक सवार और महिला सड़क पर गिर गए. इस बीच दोनों पक्षों में बहस हुई और आरोप है कि हर्षवर्धन ने बाइक सवार को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया|
पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, बाइक सवार 55 वर्षीय व्यक्ति ने एंजियोप्लास्टी और ओपन हार्ट सर्जरी होने की बात कही, लेकिन हर्षवर्धन ने उसकी पिटाई जारी रखी और उस व्यक्ति को मारने की कोशिश की|