बिहार के 13 विश्वविद्यालयों में होगी सहायक प्राध्यापकों की बहाली
बिहार के 13 विश्वविद्यालयों में 52 विषयों के लिए 4638 रिक्त पदों पर सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति होनी तय है| राज्य सरकार ने रविवार को अवकाश होने के बावजूद बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को उपरोक्त पदों पर नियुक्ति की अधियाचना भेज दी है| अब जल्द ही आयोग के द्वारा विज्ञापन देकर अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जाएगा|
डॉ.राजवर्धन ने कहा – जल्द किये जाएंगे आवेदन आमंत्रित
शिक्षा विभाग के विशेष सचिव गिरिवर दयाल सिंह के हस्ताक्षर से विषयवार व विश्वविद्यालय वार अधियाचना भेजी गयी है| आयोग के चेयरमैन डॉ.राजवर्धन आज़ाद ने कहा कि राज्य सरकार से अधियाचना मिलने की पूर्ण संभावना है| आज़ाद ने कहा, सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति को लेकर पहले से तैयारी में है आयोग| जल्द ही आवेदन भी आमंत्रित किये जाएँगे|
विश्वविद्यालय सेवा आयोग पहली बार करेगा नियुक्ति
नवगठित विश्वविद्यालय सेवा आयोग से पहली बार नियुक्ति की प्रक्रिया संचालित होगी| मनोविज्ञान में सबसे अधिक 424 पद, अर्थशास्त्र में 368, इतिहास में 316, हिन्दी में 292,राजनीति विज्ञान में 280,अंग्रेज़ी में 253 जबकि भूगोल में 142 पदों पर नियुक्ति की याचना की गयी है| शेष 45 विषयों में रिक्तियां कम हैं|