छात्र संघ के आंदोलन पर यूनिवर्सिटी ने 10% UG & PG में बढ़ाया सीट

 छात्र संघ के आंदोलन पर यूनिवर्सिटी ने 10% UG & PG में बढ़ाया सीट

गिरिडीह-: सोमवार, आजसू छात्र नेता अमित यादव व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक रजक ने संयुक्त रूप से बताया कि यूजी एवं पीजी के नामांकन में 10% वृद्धि को लेकर कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन के जरिए बताया गया था की अगर वृद्धि नहीं होगी तो कॉलेज में तालाबंदी किया जाएगा जिसको लेकर कल सैकड़ों की संख्या में छात्र संघ और आजसू छात्र संघ के कार्यकर्ता के कॉलेज परिसर पहुंचते ही कॉलेज प्रशासन ने त्वरित पहल करते हुए छात्रों को वार्ता के लिए बुलायाI

उसके बाद कॉलेज प्रशासन यूनिवर्सिटी से दूरभाष के माध्यम से बात करने के बाद दोनों जगह से राजी हो गई और निर्णय लिया गया कि सभी विषयों में 10% की सीट बढ़ोतरी की जायेगी उसके बाद यूनिवर्सिटी कॉलेज को नोटिस दिया की आपके यहा 10% सीट यूजी और पीजी दोनों में बढ़ा दी गई है उसके बाद सभी छात्रों ने अपना आंदोलन को खत्म कर दिया और आजसू छात्र नेता अमित यादव ने कहा कि अब सभी नामांकन से वंचित छात्र का नामांकन अगली सूची में मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

इस मौके पर उपस्थित छात्र संघ अध्यक्ष दिपक रजक, पूर्व सचिव अमित यादव के अलावा छात्र नेता भोला राम, राजेश कुमार, सतीष कुमार, रोशन चंद्रवंशी, तनवीर अंसारी, मुरारी सिंह, शुभास कुमार, उपेंद्र मंडल, शिवा मंडल, आरती कुमारी, काजल कुमारी समेत सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद थे।

संबंधित खबर -