बिहार में आज 25 अगस्त को समाप्त हो रहा अनलॉक -5, कोरोना के केस को देखते हुए सरकार दे सकती है और छूट

 बिहार में आज 25 अगस्त को समाप्त हो रहा अनलॉक -5, कोरोना के  केस को देखते हुए सरकार दे सकती है और छूट

बिहार में 7 अगस्त से 25 अगस्त तक अनलॉक -5 लागू किया गया था। इसमें कुछ प्रतिबंधों के साथ शॉपिंग मॉल और सिनेमा हॉल को खोलने की इजाजत दी गई थी। जो कि आज बुधवार को समाप्त हो रहा है। ऐसे में सरकार कोरोना के घटते मामले को देखते हुए फिर से छूट दे सकती है। सरकार अब हो सके तो मंदिरों को भी खोले जाने की अनुमति दे दें।

इसके साथ ही सरकार पार्क खोलने के समय को और बढ़ाने की अनुमति दे सकती है। एक-दो दिनों में औपचारिक घोषणा की जा सकती है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को राज्य में कोरोना की स्थिति और अनलॉक को लेकर मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में कई जिलों के DM से भी रियायत बढ़ाने आदि पर विचार-विमर्श किया गया था।

गौरतलब हो कि अनलॉक-5 में 9वीं और इससे ऊपर के स्कूल 7 अगस्त से जबकि पहली से 8वीं तक के स्कूलों को 16 अगस्त से खोलने की अनुमति दी गई थी। हालांकि स्कूलों में छात्रों की संख्या 50% ही रखनी थी। 10वीं कक्षा से ऊपर के कोचिंग संस्थानों को भी नियम और शर्तों के साथ खोले जाने की अनुमति दी गई हैं।

संबंधित खबर -