बिहार में 7 अगस्त से अनलॉक – 5 प्रभावी, खोले जाएंगे स्कूल, मॉल और सिनेमा हॉल, धार्मिक स्थल रहेंगे बंद

 बिहार में 7 अगस्त से अनलॉक – 5  प्रभावी, खोले जाएंगे स्कूल, मॉल और सिनेमा हॉल, धार्मिक स्थल रहेंगे बंद

बिहार में कल 7 अगस्त शनिवार से अनलॉक -5 लागू हो जाएगा। अनलॉक -5 में धार्मिक स्थल को छोड़कर स्कूल, मॉल और सिनेमा हॉल खोलें जायेंगे। अब दुकानों को एक दिन छोड़कर खोलने की पाबंदी भी हटा दी गई है। साथ ही सार्वजनिक वाहनों में यात्रियों को पूरी क्षमता के साथ बैठाया जा सकता है।

बता दें कि अनलॉक- 5 में शापिंग मॉल और सिनेमा हॉल खोलें जायेंगे। एक दिन के अंतराल पर शाम 7 बजे तक शापिंग मॉल खुलेगा। वहीं 50% क्षमता के साथ या एक दिन छोड़कर सिनेमा हॉल को भी खोलने की इजाजत दी गई है। हालांकि शाम 7 बजे तक की खोलें जा सकेंगे। सभी तरह की दुकानें और प्रतिष्ठानें साप्ताहित बंदी के अलावा प्रतिदिन खुलेंगी। कोरोना का टीका जो कर्मचारी लिये होंगे वे ही दुकानों में काम करेंगे।

अनलॉक -5 में 7 अगस्त से 9वीं और 10वीं की स्कूल खोले जायेंगे। जबिक 16 अगस्त से पहली कक्षा से लेकर 8वीं कक्षा के स्कूलों को 50% की उपस्थिति के साथ खोलने की अनुमति दी गई है।उससे पहले स्कूल भवनों का सैनेटाइज किया जायेगा।प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग 50% क्षमता के साथ शनिवार से खोले जा सकेंगे। इसमें भी जो शिक्षक टीका लिया होगा वह ही पढ़ा सकेगा।

आपको बता दें कि अनलॉक -5 में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा समेत अन्य धार्मिक स्थल फिलहाल आमजनों के लिए बंद रहेंगे। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर सरकारी और निजी कार्यक्रमों पर अभी रोक जारी रहेगी। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन को कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिए हैं। वही, अनलॉक -5 की गाइडलाइन 25 अगस्त तक प्रभावी रहेंगे।

संबंधित खबर -