यूएनओ के यंग लीडर बने दिल्ली के उदित सिंघल
संयुक्त राष्ट्र संघ ने सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने में अहम् भूमिका निभाने वाले 17 यंग लीडर्स की घोषणा की है| इनमें दिल्ली के उदित सिंघल भी शामिल हैं जो मेहेज़ 18 वर्ष के हैं|
“ग्लास टू सैंड” अभियान को शुरू कर कमाया नाम
उदित ने खाली बोतलों को पीसकर उनसे रेत तैयार करने के लिए ‘ग्लास टू सैंड’ अभियान की शुरुआत की| खाली बोतलों को कूड़े में फ़ेंक दिया जाता है पर ये वहाँ पहुँच कर नष्ट नहीं हो पाते हैं| इस समस्या के समाधान के लिए उदित ने इन बोतलों को पीसकर बालू तैयार किया है,जो प्राकृतिक बालू से बेहतर गुणवत्ता के होते हैं|
संयुक्त राष्ट्र ने अपने बयान में क्या बोला संयुक्त राष्ट्र संघ,पर्यावरण एवं सतत विकास के क्षेत्र में इनोवेटिव योगदान देने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करता है| इसके साथ ही, यंग लीडर्स के रूप में मान्यता प्रदान किया जाता है ताकि उनके कार्य से युवा पीढ़ी प्रेरित हो| संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी बयान के अनुसार उदित सिंघल ने खाली बोतलों की गंभीर समस्या का समाधान तलाशने की दिशा में कार्य शुरू किया है|