पत्नी से मिलने को बेताब पति का नायाब प्रदर्शन, हाथ में पोस्टर लिए शहर में घूम घूमकर लगा रहे इंसाफ़ की गुहार
अभी तक आप इश्क में पागल प्रेमी को प्रेमिका से मिलाने की बात कहते या तड़पते सुना होगा. लेक़िन नालंदा का एक युवक पत्नी से मिलने बेताब होकर इंसाफ पाने के लिए सड़कों पर हाथों में बैनर लेकर घूम रहा है..
. दरअसल यह पूरा मामला नालंदा जिले के हरनौत बाजार निवासी स्व रामसुहावन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार का है. उनका कहना है कि 18 अप्रैल 2016 को उसकी शादी पटना जिला के मैनपूरा निवासी प्रमोद सिंह की पुत्री प्रियंका पटेल से हुई थी. लेक़िन दो साल से न तो वह ससुराल आ रही है, न ही ससुराल वाले पत्नी से पत्नी को मिलने दे रहे हैं. इसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार मान मनौवल भी हुआ…
फ़िर भी पीड़ित के ससुराल पक्ष वालों का दिल नहीं पसीजा. जिसके बाद पीड़ित युवक पत्नी को बंधक बनाए जाने की शिकायत के लिए पाटलिपुत्रा थाना में लिखित शिकायत किया
शिकायत किए जाने के बाद दोनों पक्षों की बुलाकर समझौता किया गया…. जहां सास और ससुर ने पत्नी को भेजने के एवज़ में 10 लाख रुपए का मांग किया. नहीं देने पर तलाक देकर दूसरी जगह शादी की बात पर समझौता हुआ. …युवक रुपए देने में असमर्थता जाहिर किया.
इसके बाद भी वह इंसाफ की गुहार के लिए कई बार थाने का चक्कर लगाया मगर उसे इंसाफ नहीं मिला. इंसाफ नहीं मिलता देख उसने तीज पर्व के मौके पर एक बैनर बनवा कर सास, ससुर, पत्नी और साला की तस्वीर पर ससुराली परिवार से प्रताड़ित होने के कारण किडनी बेचना चाहता हूं लिखवा कर हाथों में लेकर सड़को पर घूम रहा है…