UP Assembly Elections 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही BJP ने जारी की चुनावी पोस्टर

 UP Assembly Elections  2022 : यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही BJP ने जारी की चुनावी पोस्टर

UP Assembly Elections 2022 : यूपी सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान बीते दिन शनिवार को निर्वाचन आयोग ने कर दिया है। इसके साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है। चुनाव तारीख का ऐलान होते ही यूपी BJP ने अपना चुनावी पोस्टर भी जारी कर दिया। इस पोस्टर के माध्यम पार्टी ने ये साफ कर दिया है कि BJP आगामी विधानसभा चुनाव PM मोदी और CM योगी के चेहरे पर लड़ेगी।

आपको बता दें इसपर भी मुहर लग गई है कि BJP के तरफ से मुख्यमंत्री उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ ही होंगे। बीजेपी की तरफ से जारी चुनावी पोस्टर पर लिखा है- ‘मोदी हैं तो मुमकिन है, योगी हैं तो यकीन है…’ इससे पहले देखा जा चुका है कि यूपी में योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में PM मोदी और CM योगी साथ-साथ रहे। पीएम मोदी अक्सर सीएम योगी की तारीफ करते रहते हैं।

शनिवार को चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। BJP ने पूर्ण बहुतमत के साथ 300 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है। जबकि सपा ने आयोग को डिजिटल स्पेस के लिए नियम बनाने की मांग उठाई है। BSP ने निष्पक्ष चुनाव का भरोसा जताते हुए कार्यकर्ताओं को अचार संहिता का पालन करने का निर्देश दिया है। वही कांग्रेस ने इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी नौजवानों, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों, व्यापारियों व आमजनों के हकों की लड़ाई की बात दोहराई है।

संबंधित खबर -