बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारी हड़ताल पर

 बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारी हड़ताल पर

उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ सोमवार को बिजली विभाग के कर्मचारी-अधिकारी हड़ताल पर चले गए| कर्मचारियों की हड़ताल से पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया, आजमगढ़, चंदौली, मिर्जापुर, मऊ समेत कई जनपदों की बिजली गुल हो गई है|

चंदौली में भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए जिले के दीनदयाल उपाध्याय नगर के चंदासी स्थित पावर हाउस पर ताला जड़ दिया और बिजली की सप्लाई पूरी तरह से ठप कर दी | इससे दीनदयाल उपाध्याय नगर सहित क्षेत्र के दर्जनों गांव में अंधेरा छा गया है| जानकारी के अनुसार, आजमगढ़, मऊ, देवरिया मिर्जापुर समेत कई जिलों में भी बिजली गुल है|

हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने बिजली विभाग के दफ्तर में दीवार पर लिखे गए अधिकारियों-कर्मचारियों के मोबाइल नंबर भी काली स्याही से मिटा दिए| इस पर सभी उपकेंद्र पर जिला प्रशासन ने अन्य विभागों के कर्मियों को तैनात कर दिया है|

हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए निजी हाथों में बिजली विभाग को सौंपने का जो फैसला किया है, वह सही नहीं है|

Types of dental clinic services. Vector infographic

आपको बता दिया जाए कि ऊर्जा प्रबंधन को लेकर हुए इस समझौते में प्रावधान है कि निजीकरण से संबंधित कोई भी फैसला लेने से पहले सरकार कर्मचारियों को विश्वास में लेगी और बिना विश्वास में लिए कोई भी निर्णय नहीं करेगी|

संबंधित खबर -