यूपी पुलिस माफिया मुख्तार अंसारी को बांदा जेल ले जाने के लिए पंजाब पहुंची
उत्तरप्रदेश राज्य की पुलिस टीम मुख्तार अंसारी को लेने के लिए पंजाब के रूपनगर थाने सुबह साढ़े चार बजे ही पंजाब पहुंच चुकी है। रूप नगर थाने में माफिया मुख्यतार अंसारी को ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी लाया जा चुका है। जिस पर यूपी के बांदा जेल में मुख्तार अंसारी को ले जाया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार उतर प्रदेश की पुलिस टीम पूरी तैयारी के साथ माफिया मुख्तार अंसारी को लेने पंजाब पहुंची है। यूपी से आई पुलिस टीम में दर्जनों पुलिसकर्मी के साथ वज्र वाहन को भी शामिल किया गया है।
शीर्ष अदालत ने गत् बीते मार्च महीने की दिनांक 26 तिथि को आदेश जारी किया था कि यूपी की बांदा जेल में बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल से शिफ्ट किया जाय जिससे केसों के ट्रायल जो उनके खिलाफ चल रहे है उसे पूरा किया जा सके।
शीर्ष अदालत के आदेश के उपरांत उत्तर प्रदश की सरकार को पंजाब के गृह विभाग ने पत्र लिखकर आठ अप्रैल या उससे पहले माफिया मुख्तार अंसारी को रूपनगर जेल से अपनी हिरासत में लेने को कहा था। पंजाब के गृह विभाग ने पत्र के जरिये मुख्तार अंसारी को स्थानांतरण के लिए उपयुक्त व्यवस्था करने के लिए उतरप्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव को कहा गया था। यूपी पुलिस के मुताबिक युपी तथा अन्य जगहों से मुख्तार अंसारी करीब 52 मामलों का सामना कर रहे है और मुख्तार अंसारी पर ट्रायल स्टेज में 15 मुकदमे चल रहे है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।