यूपी पावर कॉरपोरेशन का ऐलान, दिवाली पर प्रदेश में बिना कटौती के मिलेगी 24 घंटे बिजली

 यूपी पावर कॉरपोरेशन का ऐलान, दिवाली पर प्रदेश में बिना कटौती के मिलेगी 24 घंटे बिजली

यूपी पावर कारपोरेशन के चेयरमैन अरविंद कुमार ने बताया है कि दीपपर्व को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में दीपावली तक 24 घंटे निर्बाध बिजली देने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश गुरुवार से ही प्रभावी है।

नहीं है बिजली की कोई कमी

उन्होंने बताया है कि राज्य में बिजली की कोई कमी नहीं है। जितनी मांग होगी उतनी बिजली की सप्लाई की जाएगी। इस समय राज्य में प्रतिदिन 15 हजार मेगावाट की बिजली की मांग है, जबकि उपलब्धता इससे बहुत अधिक है। विभागीय अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि तकनीकी फाल्ट की सूचना मिलते ही तत्काल उसे ठीक किया जाए।

समस्या होने पर 1912 पर करें सम्पर्क

दीपावली पर बिजली सप्लाई बाधित होने पर 1912 पर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18001800440 पर भी संपर्क कर सकते हैं। मुख्य अभियंता (ट्रांसगोमती) प्रदीप कक्कड़ ने बताया कि सभी अधिशासी अभियंताओं, एसडीओ और अवर अभियंताओं को उपकेंद्र पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा फाल्ट को जल्द दुरुस्त करने के लिए उपकेंद्रों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/pos

ts/1651984319136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igs

hid=1u7b09t0h583n

संबंधित खबर -