उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर से नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा – हमें झुनझुना थमा दिया
पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज यानी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की I इस दौरान उन्होंने अपनी ही पार्टी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला I कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना कर झुनझुना थमा दिया I एमएलए, एमएलसी और राज्य सभा के एमपी का चुनाव हुआ, लेकिन एक बार भी उनसे सुझाव नहीं लिया गया I
आपको बता दें कुशवाहा ने MLC बनाए जाने पर कहा कि उपेंद्र कुशवाहा सरकारी नौकरी नहीं कर रहा है I राजनीति कर रहा है I MLC का पद देकर लॉलीपॉप थमा दिया गया है I जेडीयू ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को बहुत इज्जत दी I मुझे संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया, मुझे MLC बनाया गया I संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष का पद एक झुनझुने जैसा था क्योंकि संसदीय बोर्ड के लिए कोई अधिकार पार्टी के संविधान में नहीं है I
आगे उन्होंने कहा कि राज्यसभा की सदस्यता छोड़ने में मुझे एक पल का भी मलाल नहीं होता है I मुझे तो भारत सरकार में मंत्री पद को छोड़ते हुए भी एक पल का मलाल नहीं होता तो एमएलसी कौन सी बड़ी चीज है I मुख्यमंत्री या पार्टी चाहे तो MLC का पद भी वापस ले सकती है I उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने हिस्सा नहीं दिया I यह हिस्सा वही है जो लालू यादव से साल 1994 में मांगा गया था I आज वही हिस्सा मैं नीतीश कुमार से मांग रहा हूं I अगर वह कहते हैं कि वह स्नेह करते हैं तो वह एक तरफ प्रेम की बात कह रहे और दूसरी तरफ भगा भी रहे हैं I