बिहार विधानसभा में आज फिर से हंगामा, RJD विधायक बोले- BJP ने कराया शराबकांड

 बिहार विधानसभा में आज फिर से हंगामा, RJD विधायक बोले- BJP ने कराया शराबकांड

बिहार विधानसभा के तीसरे दिन यानी गुरुवार को भी BJP के द्वारा बड़ा हंगामा किया जा रहा है I RJD के विधायक भाई विरेंद्र ने BJP पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी के नेता शराब की सप्लाई करवा रहे है I इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए I BJP पार्टी सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रही है I 

वहीं शराबकांड को लेकर BJP सीएम नीतीश कुमार का इस्तीफा मांग रही है I जबकि विधायक सुधाकर सिंह ने इसे सत्ता संरक्षित नरसंहार करार दे दिया है I हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष लगातार विधायकों से शांत रहने की अपील कर रहे थे I मगर हंगामा होता रहा I इस बीच प्रश्वोत्तर काल शुरू कर दिया गया I

आपको बता दें BJP के नेता लगातार हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए I उनका साथ देने के लिए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी वहां पहुंच गए I इसके साथ सभी नेता वहीं धरना पर बैठ गए I इस बीच पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने रिपोर्टर का टेबल पीटा I BJP के इस तरह हंगामा करने से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भड़क गए I उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से BJP के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की I उन्होंने आरोप लगाया की पार्टी के विधायकों का आचरण ठीक नहीं है I

संबंधित खबर -