सीवान में परीक्षा केंद्र पर बवाल, बायोमेट्रिक नहीं होने पर परीक्षार्थियों ने किया विरोध

 सीवान में परीक्षा केंद्र पर बवाल, बायोमेट्रिक नहीं होने पर परीक्षार्थियों ने किया विरोध

बिहार में शिक्षक नियुक्ति के लिए BPSC की परीक्षा आज गुरुवार से शुरू हुई है. वहीं, सीवान में परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों ने जमकर विरोध किया I प्रथम पाली में परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने करीब दो घंटे तक हंगामा किया I हंगामा की सूचना मिलते ही सीवान सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे I बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति के परीक्षार्थियों ने बायोमेट्रिक नहीं होने से नाराज होकर हंगामा किया है I मामला शहर के डॉन बॉस्को हाई स्कूल में बने परीक्षा केंद्र का है I

बताया जा रहा है कि प्रथम पाली में करीब 50 परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक नहीं हो पाया था I परीक्षार्थी जब परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले तो केंद्र पर मौजूद मजिस्ट्रेट से बायोमेट्रिक को लेकर उनकी बहस हो गई I परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा करने लगे I परीक्षार्थियों का कहना है कि एडमिट कार्ड में साफ साफ शब्दों में लिखा है कि परीक्षा समाप्ति के बाद बायोमेट्रिक कराने के बाद ही वापस निकलना है I हम लोग का जब बायोमेट्रिक नहीं हुआ तो ऐसे ही हम सभी अनुपस्थित माने जाएंगे I

परीक्षार्थियों का आरोप है कि BPSC की लापरवाही है I अनट्रेंड स्टॉफ को रखा गया है, जिसके कारण इस तरह की लापरवाही हुई है I प्रशासन द्वारा बल पूर्वक कर केंद्र से बाहर निकाला गया है I वहीं, हंगामा का सूचना मिलते ही मौके पर सदर SDM रामबाबू बैठा, सराय ओपी थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम दल बल के साथ पहुंचे I अधिकारियों ने परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक कराने का आश्वासन दिया I उसके बाद जाकर मामला शांत हुआ I SDM ने बताया कि करीब 50 परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक नहीं हो पाया है I परीक्षार्थियों को कहा गया है कि वह एक आवेदन जमा करें, जिसे जिलाधिकारी के माध्यम से आयोग को भेज दिया जाएगा I

संबंधित खबर -