पूजा खेडकर की उम्मीदवारी को यूपीएससी (UPSC) ने किया रद्द, जानें क्या है पूरा मामला
इस वक्त की बड़ी खबर आपको बता दें पूजा खेडकर अब आईएएस अधिकारी नहीं रहेंगी I विवादों के बीच यूपीएससी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया I साथ ही पूजा खेडकर भविष्य में किसी भी परीक्षा में भी शामिल नहीं हो पाएंगीं I यूपीएससी ने इस पर रोक लगा दी है I यूपीएससी ने आज बुधवार को बयान जारी कर कहा कि पूजा खेडकर ने फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया I
आपको बता दें पूजा खेडकर प्रोबेशन के दौरान अवैध मांग करने को लेकर विवादों में घिर गईं I पुणे कलेक्टर सुहास दिवासे ने खेडकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी I पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर एक पूर्व चार्टर्ड अधिकारी हैं I उनका पैतृक गांव नगर जिले के पाथर्डी तालुका में भलगांव है I डिपिल खेडकर ने मैकेनिकल में ग्रेजुएशन किया है I खेडकर ने रिटायरमेंट के बाद राजनीति में किस्मत आजमाई I उन्होंने वंचित बहुजन अघाड़ी से अहमदनगर लोकसभा चुनाव लड़ा था I लोकसभा चुनाव में उन्हें 13 हजार 749 वोट मिले I दिलीप खेडकर ने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास 40 करोड़ की संपत्ति है, तो चर्चा शुरू हुई I इस बात पर राजनीतिक चर्चा होने लगी कि एक चार्टर्ड अधिकारी के पास इतनी संपत्ति कैसे हो सकती है I
मिली जानकारी के अनुसार दिलीप खेडकर की पत्नी डॉ. मनोरमा खेडकर के पिता जगन्नाथ बुधवंत भी एक चार्टर्ड अधिकारी थे I उनका करियर भी विवादास्पद रहा, उन्हें एक बार निलंबित भी किया गया था I दिलीप खेडकर के दो बच्चे हैं, पीयूष खेड़कर और डॉ. पूजा खेडकर I पीयूष खेडकर लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं I दिलीप खेडकर के भाई माणिक खेडकर 5 साल तक बीजेपी के तालुका अध्यक्ष रहे हैं I इससे पहले पूजा खेडकर की ट्रेनिंग पर रोक लगा दी गई I उन्हें फील्ड पोस्टिंग से हटाकर मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया I यह कदम महाराष्ट्र सरकार द्वारा एलबीएसएनएए को उनके प्रमाणपत्रों, दस्तावेजों, चिकित्सा और अन्य कागजात से संबंधित शिकायतों के बाद उनके व्यवहार पर विभिन्न मामलों में भेजी गई रिपोर्ट के बाद उठाया गया I पूजा खेडकर ने अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती लगावाया था I इस पर विवाद हुआ I