यूपीएससी कम्बाइंड जियो-साइंटिस्ट के आवेदन पत्र हुए जारी, 27 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड जियो- साइंटिस्ट 2021 के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिया है। आयोग के मुताबिक 40 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार https://upsconline.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफशियल पोर्टल पर मौजूद सभी नोटिफिकेशन पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें। आयोग के मुताबिक यूपीएससी कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट 2021 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए। वहीं इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 07 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 27 अक्टूबर 2021
आवेदन करने का तरीका
यूपीएससी कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट 2021 की पोस्ट पर आवेदन करने क लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं। इसके बाद यूपीएससी कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार पूछी गईं डिटेल्स एंटर करें। इसके बाद ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें। फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें। बता दिया जाए कि कंबाइंड जियो साइंटिस्ट परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा।