अमेरिकी संसद भवन में अस्थायी तौर पर लगा ताला, अग्नीकांड के बाद बढाई सुरक्षा
अमेरिकी संसद भवन (यूएस कैपिटल) पर मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों की ओर से किए गए हिंसक हमले के करीब दो सप्ताह के बाद अज्ञात खतरे को देखते हुए सोमवार को लॉकडाउन लगा दिया गया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने रायटर्स के हवाले से बताया है कि यूएस कैपिटल को परिसर के पास में आग लगने की घटना के बाद सावधानी दिखाते हुए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
20 जनवरी को इसी जगह जो बाईडेन करेंगे शपथ ग्रहण
यूएस सीक्रेट सर्विस ने कहा है कि यूएस कैपिटल के फर्स्ट एंड एफ स्ट्रीट में आग की छोटी घटना के बाद यूएस कैपिटल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। जनता के लिए कोई खतरा नहीं है। बता दें कि इसी जगह पर 20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन शपथ लेंगे। ऐसे में उनके शपथ ग्रहण और पिछले दिनों हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए कैपिटल में सुरक्षा व्यवस्था भी तगड़ी कर दी गई है।
HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE
और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n