अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन विमान की सीढ़ियां चढ़ते वक्त लड़खड़ा कर गिरे
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का विमान की सीढ़ियां चढ़ने के दौरान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियों में राष्ट्रपति जो बाइडेन सीढ़ियां चढ़ने के वक्त लड़खड़ा कर गिरते नजर आ रहे है। हालांकि राष्ट्रपति विमान में सुरक्षित प्रवेश कर गए है उन्हें कोई चोट नहीं आई है। यह घटना गत् शुक्रवार को अटलांटा जाने के लिए विमान पर सवार होने के दरम्यान् घटी है। अमेरिकी राष्ट्रपति एशियन अमेरिकी समुदाय के नेताओं से अटलांटा में मुलाकात करेगें।
वायरल वीडियों में जो बाइडेन एयर फोर्स वन विमान की सीढ़ियां चढ़ने के दौरान तीन बार फिसलते नजर आ रहे है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन विमान पर चढ़ने के वक्त अपना संतुलन सीढ़ियों पर खो देने से गलत कदम पड़ने से तीन बार गिर जाते है। लड़खड़ा कर गिरने के बाद हाथ के बल दो बार उठते हैं, लेकिन उन्हें घुटने के बल का सहारा तीसरी बार उठने के लिए लेना पड़ता है। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने आप को संभालते हुए सुरक्षित विमान की सीढ़ियां चढ़ जाते है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एयरफोर्स वन विमान पर सवार होने के उपरांत लोगों का अभिवादन हाथ हिलाकर करते है। जो बाइडेन सबसे उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति है इनकी उम्र 78 साल है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी कैरिन जिन पियरे ने इस घटना को लेकर कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन की विमान की सीढ़ियों पर गलत कदम पड़ने की वजह से ऐसा हुआ है। उन्होंने आगे इस संबंध में कहा कि विमान की सीढ़ियां चढ़ने के दौरान हवा बहुत तेज गति से चल रही थी इस वजह से उनके कदम लड़खड़ा गए।
संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।