अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प और बिडेन में हुई कांटे की टक्कर, 12-12 राज्यों में दोनों की जीत दर्ज
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान ख़त्म होने के बाद मतगणना शुरू हो गई है| इस बार चुनाव में लोगों ने जमकर मतदान किया है|
रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है| इस बीच नतीजों को लेकर हिंसा की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गए हैं| वाइट हाउस समेत प्रमुख वाणिज्य क्षेत्रों और बाज़ारों की सुरक्षा बाधा दी गई है|
अमेरिका में जारी वोटों की गिनती के बीच राष्ट्रपति ट्रम्प ने ट्वीट कर लोगों को धन्यवाद दिया है| ट्रम्प ने लिखा, “हम पूरे देश में अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं, थैंक्यू|”
अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन से पीछे चल रहे हैं| बिडेन के खाते में 131 और ट्रम्प के खाते में 92 इलेक्टोरल वोट हैं|