चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती का इन 8 तरीकों से करें इस्तेमाल

 चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती का इन 8 तरीकों से करें इस्तेमाल

चाय बनने के बाद अक्सर हम चाय की पत्तियां फेंक देते हैं। हमें यह नहीं पता होता कि चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती का क्या किया जाए, इसलिए अक्सर लोग चाय की पत्तियों को कूड़े में डाल देते हैं। क्या आप जानते हैं दोबारा इन चाय की पत्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो न केवल आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि आपके घर के अन्य कामों में भी आसानी से इस्तेमाल में लाई जा सकती है। 
 

चाय की पत्ती के फायदे

रूखे बालों की समस्या से छुटकारा दिलाता है चाय पत्ती का पानी | NewsTrack  Hindi 1


-बालों में चमक और दमक के लिए यूज होने वाली चायपत्ती बेहद ही फायदेमंद होती है। यह एक तरह से प्राकृतिक कंडिशनर का काम करती है। चाय की बची हुई पत्तियों को एक बार धो लें और इन्हें दोबारा पानी में उबाल लें। और फिर इस पानी से अपने बालों को साफ करें। नियमित ऐसा करने से बालों में प्राकृतिक चमक आएगी।

बची हुई चायपत्ती से आसान हो सकते हैं किचन के ये काम - What to do with  leftover tea leaves


-गमले में पौधों को समय-समय पर खाद की जरूरत होती है। ऐसे में आप बची हुई चायपत्ती को साफ कर लें और गमले में डाल दें। इससे आपके पौधे स्वस्थ रहेगें।

बालों को काला करें बची हुई चायपत्ती से! - black hair from tea-mobile


-चायपत्ती का एक और फायदा यह है कि आप इससे लकड़ी से बनी हुई चीजों को चमकदार बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। बची हुई चायपत्तियों को दोबारा से पानी में उबाल लें और इसे किसी शीशी या फिर स्प्रे की बोतल में डाल दें। अब इससे लकड़ी से बने सामानों की सफाई करें। इससे शानदार चमक आती है।

Balo ko kala Karne ke Gharelu upay - चाय की पत्‍ती में मिला कर लगाएं ये 1  चीज और करें बाल काले - Navbharat Times


-चायपत्ती चोट व घावों को जल्दी ठीक करने और उन्हें भरने का काम करती है। चाय की पत्ती एंटीआक्सीडेंट होती है। यदि आपके घाव या चोट लगी हो, तो उस पर चायपत्ती लगाते ही वे जल्दी ठीक हो जाते हैं। सबसे पहले आप चायपत्तियों को उबाल लें और इसे चोट के ऊपर लगा दें। या फिर आप चायपत्ती के पानी से चोट और घावों को धो सकते हैं। यह संक्रमण से भी आपको बचाती है।

नहीं जानते होंगे उबली हुई चाय की पत्ती के ये फायदे


-आप चायपत्ती का इस्तेमाल काबुली चना बनाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आप चायपत्तियों को सुखा लें और काबुली चना बनाते समय उबलते हुए पानी में चायपत्ती की पोटली को उसमें डाल दें। ऐसा करने से काबुली चनों का रंग अधिक आकर्षक दिखता है।


-बनी हुई चाय की पत्ती दुबारा पानी में डाल कर उबालें। उस पानी से घी और तेल के डब्बे साफ करें। इससे डिब्बे की दुर्गंध जाती रहेगी।

Know, Benifits Of Used Tea Leaves - चाय बनाने के बाद नहीं फेंके चायपत्ती,  जाने है इसके अनेक फायदे | Patrika News


-जिस स्थान पर अधिक मक्खियां बैठ रही हों, वहां  चाय की पत्ती को एक गीले कपड़े में बांधकर रगड़ दें।


-चाय की पत्ती में थोड़ा सा विम पाउडर मिलाकर क्राकरी साफ करें। उसमें चमक आ जाएगी।

संबंधित खबर -