गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक की जगह इन चीजों का करें सेवन, हीट स्ट्रोक से होगा बचाव

 गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक की जगह इन चीजों का करें सेवन, हीट स्ट्रोक से होगा बचाव

गर्मी के मौसम (Summer Season) में शरीर को ठंडा और स्वस्थ रखने के लिए कई तरह की चीजों की मदद लेनी पड़ती है. इसमें सबसे ज्यादा जरूरी है शरीर का हाइड्रेटेड (Hydrated) रखना. गर्मियों में ही हीट स्ट्रोक यानी लू लगना, डिहाइड्रेशन (शरीर में पानी की कमी होना), जॉन्डिस, सन बर्न, एसिडिटी और बदहजमी, फूड पॉयजनिंग, टायफाइड जैसी बीमारियां सबसे कॉमन हैं. इनसे बचने के लिए शरीर का ठंडा होना बहुत ही जरूरी है. ऐसे में लोग गर्मी के दिनों में आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक, बर्फ वाला ठंडा पानी, गोला खाने की तरफ भागते नजर आते हैं.

गर्मियों फलों के जूस का जरूर करें सेवन. Image-shutterstock.com

आपको बता दें कि बाजार में मिलने वाली इन सभी चीजों से बचकर रहना चाहिए. ये चीजें भले ही कुछ पल के लिए आपको अच्छा और ठंडा महसूस कराती हों लेकिन ये स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं होतीं. गर्मी के दिनों में शरीर को ठंडा रखने के लिए डाइट में थोड़ा बदलाव जरूरी होती है. इस समय में अपनी डाइट में पानी से भरपूर फलों और उनके फ्रेश जूस को जरूर शामिल करें. आइए आपको बताते हैं कि गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक की जगह आप किन चीजों का सेवन कर सकते हैं.

शिकंजी

How To Make Lemon Pudina Curry Leaf Shikanji At Home


नींबू पानी शरीर के लिए बहुत ही हेल्दी होता है. यह शरीर को अंदर से ठंडा रखता ही है साथ ही शरीर में पानी की कमी भी नहीं होने देता है. नींबू पानी पीने से गर्मियों में कई तरह की बीमारियों से भी बचा जा सकता है.

आम पना

Aam Ka Panna Recipe in Hindi - आम पन्ना रेसिपी (बनाने की विधि) | Recipe  Banane Ki Vidhi - रेसिपी इन हिंदी


गर्मियों का मौसम सिर्फ पके हुए मीठे आम का ही नहीं बल्कि कच्चे और खट्टे आम का भी होता है ताकि आप उनका पना बनाकर पी सकें. कच्चे आम का पना लू लगने से बचाने में मदद करता है.

बेल का शरबत
बेल का शरबत पिएं, गर्मी में तेजी से कम होगा आपका वजन | TheHealthSite Hindi


कच्चे आम की ही तरह बेल भी लू लगने से बचाने में मददगार साबित हो सकता है. गर्मी के मौसम में बेल का शरबत काफी फायदेमंद माना जाता है. यह पेट संबंधी बीमारियों से भी बचाता है.

छाछ

आयुर्वेद में जाने कैसे करें दूध-दही-छाछ का सेवनReligion World

गर्मी के मौसम में पसीना अधिक निकलने की वजह से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का बैलेंस बिगड़ जाता है. छाछ में दही के अलावा नमक और पानी होता है जो शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स के बैलेंस को बनाए रखने में मदद करता है. ऐसे में एक गिलास छाछ गर्मी में आपको एनर्जी तो देता ही है और थकान से भी बचाता है.

वॉटरमेलन जूस

Workout Drink: Post-Workout Drinks; Reasons Why You Should Drink Watermelon  Juice After Working Out

तरबूज गर्मियों के लिहाज से सबसे अच्छा फल है क्योंकि इसमें 93 प्रतिशत तक पानी होता है. यह एक ऐसा फल है जिसे खाने के बाद आपको प्यास नहीं लगती और शरीर में पानी की कमी भी नहीं होती. तरबूज शरीर को अंदर से ठंडा रखता है. आप चाहें तो इसे ऐसे में भी खा सकते हैं या फिर इसका जूस भी पी सकते हैं.

संबंधित खबर -