गर्मियों में इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए use करें ये घरेलु फेस पैक

 गर्मियों में इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए use करें ये घरेलु फेस पैक

आप अपने चेहरे को निखारने के लिए आप क्या कुछ उपाय नहीं करते। ऐसे में मार्केट में महंगे प्रॉडक्ट खरीदने में अक्सर आपकी पैसे तो बहुत खर्च हो जाते हैं लेकिन आपको इससे कोई खास फायदा नहीं होता। आप इन प्रॉडक्ट्स को ध्यान से देखने पर पाएंगे कि इसमें भी नेचुरल फल, सब्जियों, मसालों के तत्व होते हैं लेकिन इनकी मात्रा न के बराबर होती है, जिससे इनका जल्दी फायदा नहीं होता है। आज हम आपको ऐसे तीन नेचुरल फेसमास्क बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करने से न सिर्फ आपको फायदा होगा बल्कि इससे आपके काफी पैसे भी बच जाएंगे-

शहद और नींबू फेस पैक 

शहद और नींबू का फेस पैक लगाइये, स्‍किन बोलेगी THANKS | Lemon And Honey To  Solve All Your Skin Problems - Hindi Boldsky


शहद में विटामिन, मिनरल्सव, अमीनो एसिड, एंटीऑक्सिडेंट और कुछ एंजाइम होते हैं, जो स्किएन की अंदर से सफाई करते हैं। इस पैक को लगाने से न सिर्फ चेहरे के मुंहासे रोकने में मदद मिलती है बल्किस चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो भी आता है। 

सामग्री-
1 चम्मच शहद
नींबू के रस की कुछ बूंदें
विधि-

Using NMR to Differentiate Adulterated Honey from Natural Honey


एक चम्मच शहद में नींबू के रस की 3-4 बूंदें मिलाएं।
इसे अपने चेहरे पर लगाएं। फिर चेहरे को 20 मिनट के बाद धो लें।
ध्यान दें: नींबू का रस आपकी त्वचा को संवेदनशील बना सकता है। इसलिए बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगा लें।

एलोवेरा, नींबू और शहद 

एलोवेरा और शहद के फेस पैक से बनाएं अपने चेहरे को सॉफ्ट एंड शाइनी |  NewsTrack Hindi 1


एलोवेरा का फेस पैक मुंहासे को रोकने में मदद करता है। इसे अगर नींबू और शहद के साथ मिला कर लगाया जाए तो स्किपन पर ग्लोे आता है। एलोवेरा स्किन को नमी भी देता है। 

सामग्री-
2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच नींबू का रस

Health Benefits and Dangers of Aloe Vera


1 चम्मच शहद
विधि-
एलोवेरा जेल, नींबू का रस और शहद को सीमित मात्रा में मिलाएं।
पैक को अपने चेहरे पर लगाएं।
पैक को 15 मिनट चेहरे पर रखने के बाद सादे पानी से धो लें।

टमाटर और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी और टमाटर से बना ये होम मेड फेस पैक लगाएं व घर बैठे पाए  पार्लर जैसा लुक - The UP Khabar | DailyHunt


टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो आपकी त्वचा सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। मुल्तानी मिट्टी में त्वचा को साफ करने वाले गुण हैं। यह त्वचा को चमकदार बनाए रखने के लिए जानी जाती है।

सामग्री-
1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
2 बड़े चम्मच टमाटर का रस
विधि-
मुल्तानी मिट्टी और टमाटर के रस को एक कटोरे में मिलाएं। जब तक अच्छा पेस्ट न बन जाए तब तक इसे फेटते रहें।

Tomato powder beats isolated lycopene in study, but expert questions scope  of conclusions


फिर चेहरे पर फेस पैक लगाएं और इसे सूखने दें।
पैक सूखने के बाद इसे पानी से धो लें।
अगर आपकी स्किबन सेंसिटिव है, तो अच्छा  होगा कि आप चेहरे पर फेस पैक लगाने से पहले शरीर के छोटे हिस्सेा पर पैच टेस्ट कर लें।

संबंधित खबर -