मनु महाराज के नाम पर फर्जी अकाउंट बना देता था नौकरी का झांसा

 मनु महाराज के नाम पर फर्जी अकाउंट बना देता था नौकरी का झांसा

आईटी सेल वालो और ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वालों को जहाँ मौका मिलता है वही शुरू हो जाते है अपना खेल दिखाना. छोटे मोटे लोगों को तो छोड़िये, ये बड़े बड़े अधिकारियों तक को नही छोड़ते, सारण के डीआईजी मनु महाराज के नाम इस बार साइबर अपराधियों के हत्थे चढ़ गया है.

सारण ने DIG मनु महाराज के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर एक युवक ने लड़कियों से अश्लील चैटिंग करना शुरू कर दिया. यह काम उसे महंगा पड़ गया. नगर थाना पुलिस ने मनु कुमार नाम के इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गड़खा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी मनु कुमार सोशल मीडिया पर डीआईजी मनु महाराज के नाम का इस्तेमाल कर लोगों से बात करता था.

दे रहा था नौकरी दिलाने का झांसा

आरोपी का नाम मनु कुमार है जिसने फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाया. खुद को मनु महाराज बताकर कई लड़कियों से दोस्ती कर ली. उन्हें अश्लील मैसेज भेजने लगा. फेसबुक पर मनु महाराज का प्रोफाइल देख तेजी से उसके फॉलोअर बढ़ने लगे. आरोपी ने इस प्रसिद्धी का फायदा उठाते हुए कई लड़कियों से नौकरी दिलाने का वादा करने लगा. उनमें से कई से उसने पैसों की भी डिमांड की.

आरोपी ने कुबूला गुनाह

लेकिन कुछ लड़कियों को इसपर शक हुआ, तो उन्होंने इसकी सूचना डीआईजी मनु महाराज को दी. जिसके बाद डीआईजी के आदेश पर आईटी सेल ने इसका पता लगाया और गड़खा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने अपने गुनाह स्वीकार कर लिया है.

संबंधित खबर -