Uttar Pradesh New Traffic Rules: यूपी में अब गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात की तो लगेगा 10,000 रुपए फाइन, जानिए ट्रैफिक के नए नियम
उत्तर प्रदेश में वाहन चलाने वालों के लिए यह खबर जरूरी है। प्रदेश सरकार ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर वसूले जाने वाले जुर्माने में बदलाव किया है। मोटर वाहन अधिनियम के नवीनतम संशोधन के साथ ये नियम लागू किए गए हैं। नए नियमों के अनुसार, गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करते हुए पहली बार पकड़े जाने पर 1,000 रुपए जुर्माना लगेगा। दूसरी बार में यह फाइन 10,000 रुपए हो जाएगा। इसी तरह बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर 500 रुपए फाइन लगेगा। पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने पर पहली बार में 500 रुपए और दूसरी बार में 1500 जुर्माना लगेगा।
ये फाइन भी लगेंगे
बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाना: 1000 रु
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना: 5,000 रु
गति सीमा नियम का उल्लंघन: 4,000 रु
फायर ब्रिगेड या एम्बुलेंस को रास्ता नहीं देने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगेगा
अवैध संशोधन करने के बाद वाहन बेचने पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा।
ड्राइविंग लाइसेंस में गलत जानकारी देना: 10,000 रु
मुस्लिम महिलाओं ने पीएम के लिए गाया ‘भैया मोरे राखी के बंधन को निभाया
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने दालमंडी इलाके में तीन तलाक कानून के एक साल पूरा होने की याद में एक दिन पहले ही प्रधानमंत्रीर नरेंद्र मोदी को सांकेतिक राखी बांधी। उन्होंने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि पीएम मोदी ने निभाया है भाई होने का फर्ज। उन्होंने इस मौके पर गाना भी गाया ‘भैया मोरे राखी के बंधन को निभाया।’ बता दें, 3 अगस्त को देशभर में राखी का त्योहार बनाया जाएगा।
Uttar Pradesh New Traffic Rules: उत्तर प्रदेश में वाहन चलाने वालों के लिए यह खबर जरूरी है। प्रदेश सरकार ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर वसूले जाने वाले जुर्माने में बदलाव किया है। मोटर वाहन अधिनियम के नवीनतम संशोधन के साथ ये नियम लागू किए गए हैं। नए नियमों के अनुसार, गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करते हुए पहली बार पकड़े जाने पर 1,000 रुपए जुर्माना लगेगा। दूसरी बार में यह फाइन 10,000 रुपए हो जाएगा। इसी तरह बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर 500 रुपए फाइन लगेगा। पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने पर पहली बार में 500 रुपए और दूसरी बार में 1500 जुर्माना लगेगा।
ये फाइन भी लगेंगे
बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाना: 1000 रु
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना: 5,000 रु
गति सीमा नियम का उल्लंघन: 4,000 रु
फायर ब्रिगेड या एम्बुलेंस को रास्ता नहीं देने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगेगा
अवैध संशोधन करने के बाद वाहन बेचने पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा।
ड्राइविंग लाइसेंस में गलत जानकारी देना: 10,000 रु
मुस्लिम महिलाओं ने पीएम के लिए गाया ‘भैया मोरे राखी के बंधन को निभाया
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने दालमंडी इलाके में तीन तलाक कानून के एक साल पूरा होने की याद में एक दिन पहले ही प्रधानमंत्रीर नरेंद्र मोदी को सांकेतिक राखी बांधी। उन्होंने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि पीएम मोदी ने निभाया है भाई होने का फर्ज। उन्होंने इस मौके पर गाना भी गाया ‘भैया मोरे राखी के बंधन को निभाया।’ बता दें, 3 अगस्त को देशभर में राखी का त्योहार बनाया जाएगा।
लालू यादव के बॉडी गार्ड की हत्या, तालाब में मिली एएसआई कामेश्वर रविदास की लाश
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमत्री लालू प्रसाद यादव के सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम एएसआई कामेश्वर रविदास है, जो रांची रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात थे। कामेश्वर रविदास का शव एक तालाब के पास से बरामद किया गया है। रांची स्थित तुपुदाना थाने में पोस्टेड एएसआई कामेश्वर रविदास को थोड़े दिन पहले ही लालू की सुरक्षा में तैनात किया गया था। वह राजगीर के रहने वाले थे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कारणों का पता नहीं चला है।
हार्दिक सतीशचंद्र शाह पीएम के निजी सचिव नियुक्त
आईएएस अधिकारी हार्दिंक सतीशचंद्र शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। गुजरात कैडर के 2010 बैच के आइएएस अधिकारी शाह वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में उप सचिव हैं। आदेश में कहा गया है कि शाह को को-टर्मिंनस आधार पर प्रधानमंत्री का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। पिछले वर्ष पीएमओ में भेजे जाने से पहले शाह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर के निजी सचिव थे।
स्वास्थ्य सेवा कर्मिंयों के 131 बीमा दावे प्राप्त हुए
केंद्र सरकार ने बताया है कि कोविड-19 से संघर्ष में जुटे स्वास्थ्य कर्मिंयों के लिए बीमा योजना के तहत 131 दावे प्राप्त हुए हैं। इनमें से 20 मामलों में भुगतान किया जा चुका है। 64 मामलों में भुगतान की प्रक्रिया चल रही है और आने वाले कुछ दिन में पूरी हो जाएगी, स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) राजेश भूषण ने यह जानकारी दी।
खादी ग्रामोद्योग से 1.80 लाख मास्क खरीदेगी रेड क्रास सोसायटी
खादी एवं ग्रामोद्योग को भारतीय रेड क्रास सोसायटी से 1.80 लाख मास्क के आर्डर मिले हैं। खादी ग्रामोद्योग के अनुसार, भारतीय रेड क्रास सोसायटी के लिए मास्क 100 फीसद दोहरे परत वाले हथकरघा से बुने गए कपड़े के बने होंगे। ये मास्क भूरे और लाल रंग की धारियों वाले होंगे। इसके लिए 20,000 मीटर कपड़े की जरूरत होगी जिससे 9000 कार्य दिवस सृजित होंगे।
हार्दिक पटेल की जमानत आदेश संशोधित करने की अर्जी खारिज
अहमदाबाद : अहमदाबाद की सत्र अदालत ने गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल की ओर से जमानत की शर्तों में संशोधन की मांग करते हुए दाखिल कराई गई अर्जी खारिज कर दी। कोर्ट ने उसकी अनुमति के बिना राज्य से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है। गुजरात सरकार की आपत्ति को ध्यान में लेते हुए सत्र न्यायाधीश बीजे गणत्र ने कहा कि कांग्रेस नेता को जब भी राज्य से बाहर जाना हो वह कोर्ट आ सकते हैं। इसके बाद न्यायाधीश ने हार्दिक की अर्जी खारिज कर दी।