उत्तर प्रदेश: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को निशुल्क कोचिंग देंगे योगी आदित्यनाथ

 उत्तर प्रदेश: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को निशुल्क कोचिंग देंगे योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के युवाओं को नए साल की सौगात देते हुए रविवार बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को निशुल्क कोचिंग की सुविधा देंगे। प्रथम चरण में यह सुविधा मण्डल स्तर पर शुरू होगी। बाद में जिला स्तर पर यह सुविधा शुरू की जाएगी।
कोचिंग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जल्द आएगा नया सॉफ्टवेयर


सीएम योगी रविवार को गोरखपुर क्लब में 580 करोड़ की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि कोचिंग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जल्द नया सॉफ्टवेयर लाया जाएगा। योजना की शुरुआत भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा के लिए कोचिंग से होगी। उसके बाद अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग भी शुरू की जाएगी।
इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तयारी भी होगी नि:शुल्क

Yogi Adityanath: 2020 was full of challenges, but also brought us closer to  tech | India News,The Indian Express


योगी ने कहा कि यही नहीं इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी तैयारी निशुल्क कराई जाएगी। ताकि उत्तर प्रदेश के युवा देश की प्रतिष्ठित नौकरियों के लिए स्वयं को अग्रिम पक्ति में पाएं। योगी ने कहा कि इससे छात्रों का पलायन रुकेगा। उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं एवं प्रदेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपना जिला और प्रदेश नहीं छोड़ना पड़ेगा।
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -