Uttarakhand : चमोली में बड़ा हादसा, glacier फटा

उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा हुआ है और चमोली नंदा देवी नेशनल पार्क के अंतर्गत कोर जोन में स्थित ग्लेशियर टूटने की वजह से रैणी गांव के पास ऋषि गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है| हादसे में इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे कई मजदूर बहने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि प्रशासन की ओर से आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है|
मुख्यमंत्री ने दी अफवाहों से बचने की सलाह:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर लोगों से अफवाहों से बचने की सलाह दी है| उन्होंने कहा, ‘चमोली जिले से एक आपदा का समाचार मिला है| जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन को इस आपदा से निपटने की आदेश दे दिए हैं| किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें| सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है|