राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले में प्रधानाचार्य एवं व्याख्याताओं के रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे

 राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले में प्रधानाचार्य एवं व्याख्याताओं के रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे

राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने विधानसभा में आश्वस्त किया कि प्रतापगढ़ जिले में धारियावद विधानसभा क्षेत्र में प्रधानाचार्य एवं व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरने के प्रयास किए जाएंगे।

डॉ. गर्ग ने प्रश्नकाल में विधायकों के पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि यह सही है कि वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र धरियावद में प्रधानाचार्य एवं व्याख्याताओं के पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान मे 3560 पदों पर पदोनत्ति होने एवं 5000 राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित प्रधानाचार्य एवं व्याख्याताओं की काउंसलिंग पूरी होने पर इन रिक्त पदों को भरने के प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के पांच-छह दूरस्थ जिले जैसे जैसलमेर, बाड़मेर, प्रतापगढ़, जालौर आदि में भर्ती के दौरान कोई भी अभ्यर्थी आसानी से इनका विकल्प नहीं भरता है, जिसके कारण इन जिलों में हमेशा पद खाली रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि इन जिलों में भी सभी पद शत-प्रतिशत भरे जाएं इस पर विचार किया जाएगा।

इससे पहले विधायक गौतम लाल के मूल प्रश्न के जवाब में शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि प्रधानाचार्य का पद शतप्रतिशत पदोन्नति का पद है तथा व्याख्याता स्कूल शिक्षा का पद 50 प्रतिशत सीधी भर्ती एवं 50 प्रतिशत पदोन्नति का पद है। प्रधानाचार्य एवं व्याख्याता के रिक्त पदों को विभागीय पदोन्नति समिति एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के माध्यम से चयनित आभ्यर्थी उपलब्ध करवाए जाने पर ही भरा जा सकेगा।

संबंधित खबर -