भारत के द्वारा भेजी गयी Vaccine को ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो ने बताया संजीवनी बूटी
कोरोना महामारी से जूझ रहे कई देशों के लिए भारत सहारा बनकर उभरा है।
भारत ने अपने यहां टीकाकरण अभियान को प्रभावित न होने देते हुए पड़ोसी देशों को कोविड वैक्सीन की खेप भेजी है। इसी क्रम में भारत ने शुक्रवार को ब्राजील को कोरोना वैक्सीन भेजी। यह वैक्सीन पाकर ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो इतने खुश हुए कि उन्होंने ट्विटर पर अलग तरह से भारत का शुक्रिया अदा किया है। राष्ट्रपति बोलसानारो ने संजीवनी ले जाते हुनमान जी की एक फोटो ट्वीट कर भारत को शुक्रिया कहा है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘वैश्विक बाधा को दूर करने के प्रयासों में शामिल एक महान भागीदार को पाकर ब्राजील सम्मानिक महसूस कर रहा है। भारत से ब्राजील वैक्सीन भेजने के लिए शुक्रिया।’ बोलसोनारो ने हिंदी में ‘धन्यवाद’ भी लिखा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस ट्वीट का जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है, ‘कोरोना महामारी से एकसाथ निपटने में ब्राजील का भरोसेमंद सहयोगी बनने में सम्मान हमारा है। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में हम सहयोग को मजबूत करते रहेंगे।’
HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE
और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n