वैषाली: एक्सिस बैंक से अपराधियों ने ग्राहक बनकर 44 लाख लूटे

 वैषाली: एक्सिस बैंक से अपराधियों ने ग्राहक बनकर 44 लाख लूटे

बिदुपुर थाने के अंतर्गत गत् गुरूवार को कंचनपुर में एक्सिस बैंक से हथियार के बल पर अपराधियों ने 44 लाख 310 रूपये लूट कर फरार हो गये। षातिर अपराधियों ने लूट के दरम्यान् बैंक में तोड़फोड़ की। बैंक लूट की सूचना मिलने पर एसपी, एसडीपीओ, कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस अपराधियों को पहचान के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है तथा इसके आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस लगी है।

जानकारी के मुताबिक एक्सिस बैंक हाजीपुर महनार मार्ग पर स्थित कंचनपुर षाखा में तीन बाइकों से गत् गुरूवार को सात आठ की संख्या में अपराधी पहुंचें। हथियार के बल पर अपराधियों ने बैंक के अंदर घुसते ही बैंककर्मी तथा वहां पर उपस्थित ग्राहकों को बंधक बना लिया। बैककर्मी से शातिर अपराधियों ने गाड़ी की चाबी व मोबाइल छीन लिया। इसके बाद कैष काउंटर से अन्य अपराधियों ने 44 लाख 310 रूपये लूट कर फरार हो गये। अपराधियों को 3.50 लाख एक ड्रावर रखे रूपये पर नजर पड़ी जिस कारण यह राषि लूट से बच गयी। अपराधियों ने लूट के क्रम में शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी भी दिया। एक चाबी व एक मोबाइल अपराधियों ने भागने के दौरान फेंक दिया। बैंककर्मी ने बैंक लूट की सूचना अपराधियों के फरार होने के पष्चात् पुलिस को दी। बैंक लूट की सूचना मिलते ही वहां पर उपस्थित ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।

सूचना की जानकारी मिलने पर एसपी, एसडीपीओ तथा कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए बैंक के आसपास लगें सीसीटीवी फुटेज को देख रही है। बैंक में आइजी गणेष कुमार भी कुछ देर बाद पहुंचकर बैंक लूट की घटना की जानकारी ली। एसपी मनीष कुमार ने इस बैंक लूट संबंध में बताया कि मामले की यथासंभव जांच की जा रही है। षीघ्र ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा।

संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -