वैशाली जिले में ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर छापेमारी

 वैशाली जिले में ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर छापेमारी

बुरे वक़्त से भी बुरा कोई है तो वो है इंसान, वो इंसान जो दम तोड़ती उम्मीदों से भी मुनाफा कमाने की जुगत में लगा है, भले किसी की जान जाए तो जाए. लालगंज और हाजीपुर में कुछ जगहों पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी, जिसमे ऑक्सीजन सिलिंडर और ओक्सिमीटर जैसे उपकरण बरामद हुए है, जो कालाबाजारी के लिहाज से शक के घेरे में है.


आइये जरा कालाबाजारी के इस खबर को विस्तार से जानते हैं. वैशाली जिले के सदर एसडीओ एवं डीएसपीओ को हाजीपुर चंद्रालय और लालगंज अग्गरपुर में गैस सिलेंडर की कालाबाजारी की सूचना मिली थी। SDM और SDPO के नेत्रित्व में टीम गठित कर जिले के कुछ स्वास्थ्य केन्द्रों पर छापेमारी की गयी. इस छापेमारी से जो मिला वह कही न कही कालाबाजारी की बात को सच साबित करते हैं. छापेमारी के दौरान कई ओक्सिमीटर और 40 से 50 के लगभग ऑक्सीजन सिलिंडर मिले है, जिसे तत्काल जब्त कर लिया गया है. अगर सरकारी या निजी अस्पतालों को जरूरत होगी तो इनका इस्तेमाल किया जाएगा. आरोपी दुकानदार का कहना था कि वह लालगंज से सिलेंडर खरीदता है। तत्काल लालगंज के अग्गरपुर में जब टीम पहुंची तो जिला प्रशासन को देखते ही हड़कम्प मच गया।


हालांकि अधिक कीमतों पर उपकरण और सिलिंडर बेचे जाने की बात स्वीकारते हुए लोगों ने कहा की उन्हें खुद मेहेंगे दामों पर सिलिंडर मिल रहा है, जिस कारण उन्हें मार्किट में महंगा बेचना पड़ रहा है. एसडीओ अरुण कुमार ने बताया की पटना और जिले के कुछ हिस्सों में सामानों की ब्लैक मार्केटिंग होने की शिकायत मिल रही है जिसके बाद अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की जाएगी ताकि लोगों को ब्लैक मार्केटिंग से राहत दिलाई जा सके

संबंधित खबर -