जंदाहा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

 जंदाहा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

जंदाहा प्रखंड के 21 पंचायतों में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। प्रखंड क्षेत्र में 55 फ़ीसदी मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है। मतदान को लेकर कई मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय से पहले ही मतदाताओं की लंबी -लंबी लाइने देखी गई।

महिलाओं ने काफी बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लिया।वैशाली जिला अधिकारी उदिता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वैशाली मनीष कुमार द्वारा प्रखंड के हरप्रसाद, महीपुरा, महीसौर, डीह बुचौली इत्यादि पंचायतों के करीब आधा दर्जन बूथों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया तथा मौके पर मौजूद मतदान कर्मियों तथा पीठासीन पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दीया गया।

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में बने कंट्रोल रूम के कर्मी एवं पदाधिकारी लगातार काफी व्यस्त रहें प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से कंट्रोल रूम को मिली गड़बड़ी की शिकायतों पर कंट्रोल रूम कर्मी  मौके पर प्रशासनिक  पदाधिकारी एवं कर्मियों को भेज कर शिकायत दूर करने का प्रयास किया गया।

शाम लगभग 6:00 बजे तक प्रखंड मुख्यालय परिसर में बने कंट्रोल रूम में प्रखंड क्षेत्रों में कितने फ़ीसदी मतदान हुई इसकी सूचना प्राप्त बताए गए।

वही बताया गया कि निर्धारित अवधि शाम के 5:00 बजे के बाद भी प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसे मतदान केंद्र है जहां अभी भी मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है तथा वहां अभी मतदान कराने में घंटा दो घंटा भी लग सकते हैं। शाम लगभग 7:00 बजे कंट्रोल रूम से 55 फ़ीसदी मतदान होने की सूचना बताया गया हैं।

संबंधित खबर -