सूत्रधार से जुड़ी वर्षा खान को मिला ब्यूटीशियन के क्षेत्र में सम्मान
पटना : सूत्रधार के कलाकारों ने बधाई दी I सूत्रधार से जुड़ी एवं ब्लॉसम ब्यूटी क्लिनिक एंड स्पा एकेडमी की निदेशक मशहूर ब्यूटीशियन एवं प्रशिक्षक वर्षा खान को गत दिनों के एस प्रोफेशनल संस्थान, वाराणसी की ओर से एक भव्य समारोह में ब्यूटीशियन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित और पुरस्कृत होने पर चर्चित नाट्य संस्था सूत्रधार,खगौल उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा भिखारी ठाकुर वरिष्ठ पुरस्कार रंगमंच से सम्मानित वरिष्ठ रंगकर्मी निर्देशक
सूत्रधार के महासचिव नवाब आलम ने कहा कि बिहार के आरा (भोजपुर) लगभग 20 वर्षों से क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय योगदान दे रही हैं इनके द्वारा समय-समय पर ब्यूटीशियन कार्यशाला आयोजित कर असहाय एवं कमजोर वर्ग की महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने एवं आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपनी अलग पहचान बनाने वाली ब्यूटीशियन ट्रेनर वर्षा खान ने को क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए हेयर की दुनिया के बादशाहकहे जाने वाले जावेद हबीब, नदीम अली, अनुराग मैकअप मंत्रा के हाथों सम्मानित भी किया जा चुका है।
वरिष्ठ साहित्यकार और ब्लॉगर प्रसिद्ध यादव ने कहा है कि वर्षा खान ने अपने क्रियाकलापों से बिहार का नाम रौशन किया है । साहित्यकार विनोद शंकर मिश्र ने भी इनकी सामाजिक सहभागिता को सराहते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। पत्रकार,कवि एवं रंगकर्मी मोईन गिरिडिह्वी ने कहा कि अपने काम,निष्ठा ,त्याग और समर्पण के बल पर आज वह सैंकड़ों महिलाओं की प्रेरणाश्रोत बनी हुई हैं।
आर्यभट्ट ट्रस्ट के निदेशक सत्यकाम सहाय ने कहा कि ब्यूटीशियन के क्षेत्र में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं,महिलाओं को इस पेशे से जोड़ने के लिए वह निरंतर प्रयास कर रही हैं जो काबिले तारीफ़ है। बधाई देने वालों में कवयित्री जबीं शम्स निजामी ने कहा कि वर्षा खान जैसे महिलाओं पर हमे गर्व होना चाहिए। बधाई देने वालों में नीरज कुमार,रत्नेश कुमार,शशि भूषण कुमार, दीपक गुप्ता,सुधीर कुमार सिंह, गोविंदा,धनंजय कुमार, टीपू पांडे, आस्तानंद सिंह, मो सदीक, मो अनवर, मो सज्जाद आलम के अतिरिक्त कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।