पटना पुलिस के हत्थे चढ़े चेन स्नेचिंग करने वाले शातिर, दिनों निकले हाईप्रोफाइल के

 पटना पुलिस के हत्थे चढ़े चेन स्नेचिंग करने वाले शातिर, दिनों निकले हाईप्रोफाइल के

राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाने की पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों चेन लुटेरे बेहद शातिर और हाईप्रोफाइल निकले। पुलिस ने बताया कि 5 महीने पहले बेगूसराय के एक पूर्व विधायक के लुटेरे बेटे राकेश राज से बेंगलुरु के इंजीनियरिंग छात्र निखिल राज की दोस्ती पटना में हुई थी। कोराेना के बढ़ते मामले के कारण निखिल बेंगलुरु से पटना आ गया था और शास्त्रीनगर में एक किराये के मकान में रह रहा था। इसी दौरान पूर्व विधायक के बेटे से उसकी दोस्ती हुई। दोनों साथ मिलकर चेन व मोबाइल लूटते थे।

बता दें कि राजधानी पटना में इस दोनों दोस्तों के द्वारा पाटलिपुत्र, शास्त्रीनगर, एसकेपुरी व राजीवनगर में चेन लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है। लेकिन ये दोनों पहली बार पकड़े गए हैं। पाटलिपुत्र थाना प्रभारी एसके शाही ने बताया कि दोनों के बारे में गहन जांच की जाएगी। ताकि उनके बारे में हकीकत का और पता चल सके।

जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि पाटलिपुत्र थाना प्रभारी एसके शाही के पूछताछ में दोनों ने चौंकाने वाली जानकारी दी। बताया कि पिछले पांच माह से वह राजधानी में रहकर चेन व मोबाइल झपटते थे। लूटी गई चेन व मोबाइल को बेचकर मिले रुपयों से वह ब्रांडेड कपड़े व महंगे जूते पहनते थे। वही, पूछताछ के बाद केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया।

संबंधित खबर -