बिहार के बांका की शिक्षिका का पढ़ाते हुए डांस करने का वीडियो वायरल
बिहार के बांका जिले के कटोरिया प्रखंड के एक विद्यालय की शिक्षिका का बच्चों को नृत्य-संगीत के माध्यम से पढ़ाए जाने का वीडियो Social Media पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जिले के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत कठौन प्रोन्नत मध्य विद्यालय में चहक एफएलएन कार्यक्रम के तहत विद्यालय की शिक्षिका नृत्य यानी डांस कर रही है। इसमें विद्यालय के बच्चे भी खूब साथ दे रहे हैं।
आपको बता दें वायरल वीडियो में नृत्य कर बच्चों को शिक्षा देने वाली शिक्षिका का नाम खुशबू है। विद्यालय में शिक्षिका द्वारा इस तरह से बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षा देने की तारीफ शिक्षा मंत्रालय के ओएसडी संजय कुमार ने भी की है। यही नहीं ऐसी गतिविधि आधारित शिक्षा की वजह से विद्यालय के माहौल में बदलाव आने के साथ ही बच्चों में विद्यालय जाने की इच्छा भी प्रबल हो रही है।
कटोरिया बीआरसी शिक्षा डीडीओ सुनील कुमार भगत ने बताया कि प्रोन्नत मध्य विद्यालय कठौन की शिक्षिका खुशबू कुमारी ने ‘चहक’ कार्यक्रम के तहत पांच दिन का प्रशिक्षण लिया था। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत शिक्षिका खुशबू कुमारी द्वारा विद्यालय के बच्चों के बीच हंसते-हंसाते, खेलकूद व नृत्य संगीत के माध्यम से पढ़ाने का जो जज्बा दिखाया जा रहा है। इससे पूरे प्रखंड एवं जिले के शिक्षकों में भी अच्छा प्रभाव पड़ रहा है।