हिन्दुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार विद्युत प्रकाश मौर्या का कोरोना से निधन

 हिन्दुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार विद्युत प्रकाश मौर्या का कोरोना से निधन

हिन्दुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार विद्युत प्रकाश मौर्या का मंगलवार को कोरोना से निधन हो गया है। वे नोएडा में चीफ सबएडिटर पर कार्यरत थे। विद्युत प्रकाश मौर्या का बीते करीब एक महीने से कोरोना का ईलाज चल रहा था। ईलाज के दरम्यान् उनकी मौत हो गई।
राजधानी पटना में देर शाम मंगलवार को गुलबी घाट पर पत्रकार विद्युत प्रकाश मौर्या का अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र अनादि ने उन्हें मुखाग्नि दी है। वे सासाराम के सोहवलिया गांव के मूल रूप से निवासी थे।
विद्युत प्रकाश मौर्या पत्रकारिता की डिग्री आईआईएमसी से 1995 – 96 बैच से ली थी। इनके दाना-पानी ब्लॉग काफी लोकप्रिय है।
विद्युत प्रकाश मौर्या पिछले महीने की 20 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे। कोविड वायरस से संक्रमित होने के पष्चात् वे राजधानी पटना के अगमकुंआ में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहे थे। तबीयत गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर 22 मई को रखा गया। कोरोना से करीब एक महीने तक संघर्ष करने के उपरांत वे जंग हार गये, मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
विद्युत प्रकाश मौर्या के निधन पर दिल्ली व पटना के पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -