मुजफ्फरपुर में एक आर्मी जवान को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर मारा, जानें क्यों..?

 मुजफ्फरपुर में एक आर्मी जवान को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर मारा, जानें क्यों..?

बिहार के मुजफ्फरपुर में ग्रामीणों ने एक आर्मी जवान को बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई की। ग्रामीणों ने जवान के कपड़े भी फाड़ दिए और अपराधी बताकर पुलिस को सौंप दिया। इसके साथ ही जवान के खिलाफ गांव वालों ने पुलिस को आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। घटना मनियारी थाना इलाके के भवानीपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि आर्मी जवान को उस गांव में कई दिनों से देखा जा रहा था। पुलिस ने जवान की पहचान काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला निवासी विकास कुमार के रूप में की है।मनियारी पुलिस ने जवान से पूछताछ कर रही है।

वही, ग्रामीणों ने बताया कि विकास पिछले एक सप्ताह से गांव में बाइक से आता था और लौट जाता था। किसी-किसी दिन वह दो-तीन बार आता था।जब ग्रामीणों को जवान पर संदेह हुआ तो छानबीन शुरु हुई। तब पता चला कि वह किसी का रिश्तेदार भी नही है। ग्रामीण मो. रुस्तम ने बताया कि सोमवार को ‌विकास जब गांव आया तो उसे युवकों ने रोककर पूछताछ शुरु कर दिया। पूछने पर विकास ने खुद को मनियारी थाने छोटा बाबू बताया और गोली मार देने की धमकी भी दी।

उसके बाद विकास को बंधक बना लिया और पुलिस को सूचित कर दिया गया। पुलिस के पहुंचने के पहले गांव के युवकों ने उसे जमकर पीटा। पुलिस के अनुसार यह प्रेम-प्रसंग का मामला लगता है। संभवत: वह गर्लफ्रेंड से मिलने आया होगा और पकड़े जाने पर उसकी पिटाई की गयी है। लेकिन गांव में लोग प्रेम-प्रसंग की बात से इनकार कर रहे हैं। मनियारी थानाध्यक्ष अजय पासवान ने बताया है कि पुलिस टीम को गांव भेजा गया है और विकास पुलिस की हिरासत में है। आगे की कार्रवाई छानबीन के तथ्यों के आधार पर की जाएगी।

संबंधित खबर -