अगले महीने लॉन्च हो सकता है Vivo X60 , जानिये इसके features

 अगले महीने लॉन्च हो सकता है  Vivo X60 , जानिये इसके features

भारत में Vivo X60 की लॉन्चिंग की तारीख सामने आ गई है। कंपनी ने पिछले साल के आखिर में विवो X60 और X60 प्रो का चीन में लॉन्च किया था। इसके बाद जनवरी में Vivo X60 Pro + लॉन्च किया गया। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Vivo X60 सीरीज को मार्च में भारत में लॉन्च कर सकता है। कंपनी इस सीरीज के तहत Vivo X60, X60 Pro और X60 Pro+ स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इन फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत फ़ोन कैमरा है।

Exclusive: Vivo X60 series India launch timeline revealed | 91mobiles.com

Vivo X60 सीरीज की संभावित कीमत 
Vivo X60 की कीमत चीन में 3,498 RMB है यानी इस फ़ोन की कीमत भारत में लगभग 39,400 रुपये हो सकती है। वहीं Vivo X60 Pro की कीमत लगभग 50,500 रुपये हो सकती है। Vivo X60 Pro+ की कीमत चीन में 5,998 RMB रखी है, जो भारत में लगभग 67,700 रुपये हो सकती है। हालांकि Vivo X60 सीरीज की कीमत को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी है। 

Vivo X60 series up for pre-order in China; goes on sale from January 8 -  Gizmochina

Vivo X60 के स्पेसिफिकेशन्स 
इस स्मार्टफोन में आपको 6.56 इंच का एमोलेड एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फ्लैगशिप फोन में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है, जो 12 जीबी तक की रैम के साथ काम करता है। फोन में 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 55W के फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo X60 Pro+ may have a Snapdragon 875 version - Gizmochina

डिवाइस में एंड्राइड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर आधारित OriginOS का सपोर्ट मिलेगा। कैमरे की बात करें तो Vivo X60 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का Sony IMX598 सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए फ़ोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं वीवो एक्स 60 प्रो में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP, 8MP, 13MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 13MP का पोट्रेट लेंस मौजूद है। साथ ही फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।  

Vivo X60 Pro+ passes network certification; key specifications leaked -  Gizmochina

संबंधित खबर -