स्वयंसेवकों ने कौशल विकास सीखा, सोशल मीडिया के लाभ हानि पर हुई चर्चा
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) राष्ट्रीय सेवा योजना तृतीय इकाई अमरसिंह महाविद्यालय लखावटी द्वारा सूरजपुर टीकरी में लगाये गये सात दिवसीय सेवा शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने कौशल विकास सीखा और सोशल मीडिया के लाभ हानि पर चर्चा की।
शिविर का शुभारंभ योगा, मेडिटेशन लक्ष्य गीत के साथ किया गया। डॉ पंकज कुमार ने मानवाधिकार मूल अधिकार और भारत के पालिटिकल साइंस पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यस्क नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए जिससे लोकतंत्र मजबूत बन सके। स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
सांध्य कालीन सत्र में डॉ रामजी द्विवेदी ने कौशल विकास डॉ अध्यदीप दास ने आपदा प्रबंधन डॉ संजय कुमार ने सोशल मीडिया पर प्रकाश डाला। शिविर में सोशल मीडिया हानि लाभ विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आलोक कुमार प्रथम, बसंत राणा द्वितीय तथा अभिषेक कुमार तृतीय स्थान पर रहे। गजानंद सेनी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डा आर चंद्रा ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।राष्टृगान के साथ पंचम दिवस का समापन किया गया I