राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने किया श्रमदान

 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने किया श्रमदान

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) अमरसिंह महाविद्यालय लखावटी की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई के छात्र स्वयं सेवकों ने बुधवार को महाविद्यालय परिसर में सेवा शिविर आयोजित किया। शिविर का शुभारंभ कालेज प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सेवा ही परम धर्म है। समाज और देश सेवा का प्रण लें और अपना कर्तव्य ईमानदारी और मेहनत से पूरा कर अपने कालेज और अभिभावकों का नाम रोशन करें। शिविर में शामिल छात्र छात्राओं ने श्रमदान कर सड़क का निर्माण किया साफ-सफाई की और स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने फर्स्ट एड बाक्स बनाये और प्राथमिक उपचार के तौर तरीके सीखे।

आपको बता दें कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रशांत सिंह ने छात्र स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण दिया और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्राथमिक उपचार का महत्व बताया कि इससे किसी की जान बच सकती है,डॉ अध्यदीप दास आदि ने भी प्रशिक्षण दिया I

संबंधित खबर -