बिहार में शुरू हुई पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया


बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं| बिहार की जिन 71 सीटों पर बुधवार को वोटिंग होनी है,उनमें से कई वीआईपी सीटें भी हैं|

बिहार में पहले फेज की वोटिंग में नीतीश कैबिनेट के 8 मंत्री समेत पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और कई बड़े नेताओं के पुत्र-पुत्रियों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी| पहले चरण के चुनाव में गया कि इमामगंज सीट से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं|


इसके अलावा बिहार सरकार के मंत्री बृजकिशोर बिंद, विजय कुमार सिन्हा, रामनारायण मंडल,प्रेम कुमार,कृष्ण नंदन वर्मा,संतोष निराला,शैलेश कुमार,जय कुमार सिंह की भी किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी|
बिहर में 16 जिलों की 71 सीटों पर शाम के 6 बजे तक मतदान होंगे, जबकि नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान की अवधि कम रखी गई है|
