अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई द्वारा वेस्ट से वेल्थ का आयोजन

 अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई द्वारा वेस्ट से वेल्थ का आयोजन

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई द्वारा वेस्ट से वेल्थ (क्रिएटिविटी)का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अन उपयोगी वस्तुओं को उपयोगी बनाना भी एक कला है इसका हमेशा सदुपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डा प्रशांत सिंह ने छात्र छात्राओं को खराब वस्तुओं से उपयोगी वस्तुओं को बनाने का प्रशिक्षण दिया तथा अन उपयोगी वस्तुओं को उपयोगी बनाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने खराब हो गई प्लास्टिक चम्मसों से शानदार प्लेट बनाई। अन उपयोगी जूट रोप और प्लास्टिक से त्रिपाल आदि बनाया पुराने पेपर और लकड़ी से झंडा तथा लकड़ी आदि से झूला बनाना सिखाया ‌। इस अवसर पर डॉ राजेश कुमार सिंह ,डा संजय कुमार गुप्ता ,डॉ अध्यदीप दास, सोनू शर्मा आदि ने बच्चों को उपयोगी जानकारी दी I

संबंधित खबर -